Kashmir Weather Update: पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी, मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए सैलानी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Jan 2025 09:30 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है। उत्तरी कश्मीर के टंगमर्ग इलाके का ड्रंग झरना बर्फ से ढक गया है, जम गया है। बर्फ से ढके हुए झरने का दृश्य न केवल आश्चर्यजनक है। बल्कि यह कश्मीर के पर्यटन आकर्षणों में एक नया जोड़ भी बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां का न्यूनतम तापमान -4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गुलमर्ग से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस भयंकर ठंड में ड्रंग झरने ने बर्फीली चादर ओढ़ ली है। सैलानी दूर-दूर से इस नज़ारे को देखने पहुंचे हैं ताकि इस प्राकृतिक नज़ारे का आनंद ले सकें। ड्रंग झरने से पानी की जितनी भी छोटी बड़ी धाराएं निकलती थीं, सब बर्फ बन चुकी है। यहां तक कि झरने से नदी में गिरने वाला पानी भी बर्फ बन चुका है।