Kathua Terror Attack: कठुआ में सुरक्षाबलों की बड़ी बैठक, आतंकवाद और घुसपैठ के निपटारे पर होगी चर्चा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना की गाड़ी पर सोमवार (8 जुलाई) को हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए. अब कठुआ आतंकी हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है. आतंकी संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमले में शामिल आतंकियों ने एम4 असाल्ट राइफल्स, ग्रेनेड्स और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया था. आतंकी संगठन ने आने वाले दिनों में और हमले करने की भी बात कही है. कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन की ओर से कहा गया है कि ये 26 जून को डोडा में मारे गए तीन आतंकियों की मौत का बदला है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में घात लगाकर आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की और ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 जवान घायल हुए हैं. वहीं, अब कठुआ में आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. गुरुवार को जिला पुलिस लाइन कठुआ में जम्मू कश्मीर डीजीपी आरआर स्वैन, पंजाब के डीजीपी सहित सेना और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी बैठक करने के लिए पहुंचे हैं.