Kathua Terror Attack: शहीद विनोद भंडारी अपने पीछे छोड़ गए 3 महीने की बेटी और 4 साल का बेटा...
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद पांचों जवानों के शव मंगलवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम को छिपे हुए आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद डोडा जिले के ऊंचाई वाले एक वन क्षेत्र के चारों ओर अपनी घेराबंदी कड़ी कर दी. वहीं जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में सेना के एक गश्ती दल पर घातक हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों की तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाते हुए विशेष बलों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने हमले की जांच में एनआईए को भी शामिल किया है. कठुआ में हुए हमले में पांच सैनिक शहीद हो गये थे, जबकि पांच अन्य घायल हो गये.