Kedarnath Cloudburst: केदारनाथ में बादल फटने से मची अफरातफरी | Uttarakhand Weather News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKedarnath Cloud Burst: पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और जगह-जगह भीषण बारिश हो रही है. इसी बीच केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास बादल फटने की घटना सामने आई है. आज केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में बादल फटने से मंदाकिनी का जल स्तर अत्यधिक बढ़ गया है. बादल फटने से नाले उफान पर आ गए. इस हादसे में अभी कोई जनहानि की खबर नहीं है. केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली में बादल फटने से करीब 50 से 200 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. भारी बोल्डर आने से मार्ग का 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद हो गई है. मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.