Kedarnath Controversy: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने पर हंगामा, तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में केदारनाथ धाम की अनुकृति बनाए जाने का विरोध जोर-शोर से किया जा रहा है. केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित लगातार इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर तीर्थ पुरोहित समाज के साथ चार धाम महापंचायत ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण धार्मिक परम्परा के विपरीत है. सनातन परंपराओं के खिलाफ इसका निर्माण किया जा रहा है. बाबा का वास हिमालय में है और आप उस नाम का दुरुपयोग न करें. इस प्रकार के कार्य को शीघ्र बंद किया जाए. मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने कहा कि यह नर-नारायण की तपोभूमि है. ये पांडवों और भगवान श्रीकृष्ण की तपोभूमि है. इसके नाम को खराब न करें. अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे