Kedarnath: जब हवा में अटकीं सात लोगों की सांस...लड़खड़ाते हुए नीचे गिरा Helicopter | Uttarakhand
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर की पालयट ने शुक्रवार सुबह 7:05 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने पर पायलट ने धैर्य का परिचय देते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई. जिससे 6 लोगों की जान बच गई. हैलीकॉप्टर ने सेरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी..... हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री सवार थे. हेलीकॉप्टर सेरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था तभी अचानक क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. पायलट कल्पेश के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं. यदि इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराते तो बड़ा हादसा हो सकता था. सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली.