Kejriwal Janata Ki Adalat: केजरीवाल के RSS से सवाल पूछने पर जानिए क्या बोले वरिष्ठ पत्रकार Dibang?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppArvind Kejriwal in Janta ki Adalat News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से भी 5 सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि जिस तरह से पीएम मोदी CBI का डर दिखाकर सरकारें गिरा रहे हैं क्या RSS उससे सहमत है? 1- जिस तरह मोदी जी ED CBI का डर दिखाकर सरकारें गिरा रहे हैं क्या RSS उससे सहमत है? 2- मोदी जी ने सबसे भ्रष्ट नेताओं को BJP में शामिल कराया. क्या RSS मोदी जी से सहमत है? 3- JP नड्डा के बयान से RSS दुखी हुआ या नहीं? 4- 75 साल वाला रूल मोदी जी पर लागू होगा या नहीं? 5- बीजेपी RSS की कोख से पैदा हुई है. कहा जाता है कि ये देखना RSS की जिम्मेदारी है कि BJP पथभ्रष्ट न हो. क्या आप आज की बीजेपी के कदमों से सहमत हैंय़ क्या आपने कभी मोदी जी से ये सब न करने के लिए कहा ?