BJP का दावा- 'RTI से हुआ Kejriwal के झूठ का पर्दाफाश'
ABP News Bureau
Updated at:
18 Apr 2022 01:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर उठा दिए हैं गंभीर सवाल । ये सवाल उस एंटी करप्शन हेल्पलाइन को लेकर है जिसके जरिए केजरीवाल दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा करते हैं. पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने के बाद भगवंत मान ने एंटी करप्शन हेल्प लाइन नंबर जारी किया थी जिसके बाद उन्होंने दावा भी किया था कि इससे पंजाब में भ्रष्टाचार का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा.केजरीवाल ने 1.25 लाख फोन कॉल्स, 35 गिरफ्तारी का दावा किया था .लेकिन दिल्ली पुलिस के मुताबिक 1031 हेल्पलाइन पर सिर्फ 282 काल आए और केवल 7 केस दर्ज हुए .यही नहीं, 1031 हेल्पलाइन नंबर अब बंद हो चुका है.1031 पर आए फोन कॉल्स का कोई रिकॉर्ड भी मौजूद नहीं .