क्या BJP से भिड़ पाएंगे Arvind Kejriwal ? 2024 में केजरीवाल की राह कितनी मुश्किल ?
ABP Live Podcasts
Updated at:
19 Aug 2022 10:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनीष सिसोदिया पर पड़े छापों के बाद आम आदमी पार्टी ये साफ साफ कह रही है कि 2024 का चुनाव अरविंद केजरीवाल बनाम नरेन्द्र मोदी होगा... भारत एक लोकतंत्र है और लोकतंत्र में किसी भी पार्टी के मन में अपने विस्तार का या देश की सत्ता पर काबिज होने का सपना पल सकता है... ये जायज भी है.. लेकिन अगर हम राजनीतिक विश्लेषण की नजर से देखें तो ये सब इतना आसान नहीं रहने वाला है.. क्योंकि बीजेपी से भिड़ना इतना आसान भी नहीं... और विपक्ष के बीच प्रधानमंंत्री के उम्मीदवार पर सहमति बनना अभी बाकी है...