Khaleda Zia Released: जेल से रिहा होने के बाद इलाज के लिए विदेश जाएंगी खालिदा | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया है. खालिदा जिया शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंदी हैं. साल 2007 में बांग्लादेश में हो रहे चुनाव के दौरान फैली हिंसा के दौरान बनी कार्यकारी सरकार ने खालिदा जिया और उनके दो बेटों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया था. इसी मामले में साल 2018 में उनको सजा सुनाई गई थी. शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद ही राष्ट्रपति ने खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया था. खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख हैं.दरअसल, बांग्लादेश में कोटा सिस्टम बंद करने को लेकर महीनों से छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था. छात्रों का प्रदर्शन धीरे-धीरे हिंसक होता गया और यह सीधे तौर पर सरकार विरोधी बन गया. हिंसक प्रदर्शन के लिए जमात-ए-इस्लामी के छात्र विंग इस्लामी छात्र शिबिर को जिम्मेदार बताया जा रहा है. हाल ही में हसीना सरकार ने इस्लामी जमात और उससे जुड़े सभी संगठनों पर बैन लगा दिया था, लेकिन बैन के बाद यह आंदोलन और भी उग्र हो गया.