Kinnaur Flash Flood: किन्नौर के रिस्पा नाले में आया सैलाब, सड़क को बहा ले गया अपने साथ | Himachal
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हाल ही में एक भयंकर घटना सामने आई है, जिसने लोगों के जीवन में बड़ी हानि पहुंचाई है। यहां रिस्पा नाले में भयानक सैलाब आया, जिसकी वजह से पूरी सड़क बह गई और कई गांवों का संपर्क दूसरे क्षेत्रों से कट गया है।यह घटना 18 जुलाई 2024 को घटित हुई, जब भारी बारिशों ने रिस्पा नाले के पानी को बेहद बढ़ा दिया। सैलाब की तीव्रता ने विकराल प्राकृतिक विनाश मचा दिया, जिसने साथ ही पहाड़ी क्षेत्र के कई हिस्सों को अपनी बाहों में ले लिया। इस घटना ने लोगों के बीच अविश्वास और भय का माहौल फैला दिया है।खबरों के अनुसार, रिस्पा नाले के तटीय क्षेत्र में स्थित कई गांवों में बरपाया गया है कि सैलाब ने अनेक घरों को अपनी बाहों में ले लिया और कई सड़कों को भी नष्ट कर दिया। इस अप्रिय स्थिति में, स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत ही सरकारी राहत एवं बचाव अभियान की शुरुआत की है, जिसमें स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकाला जा रहा है और मदद पहुंचाई जा रही है।