Kinnaur Landslide: CM Jairam Thakur ने घटनास्थल का किया दौरा, मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
ABP News Bureau
Updated at:
12 Aug 2021 07:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि साइंटिफिक स्टडी की जरूरत महसूस की जा रही है कि क्यों प्रदेश में बार बार लैंडस्लाइड्स हो रहे हैं और सरकार ये स्टडी करवाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे स्थान पहचाने की कोशिश करेगी जहां पर लैंडस्लाइड की संभावना है ताकि समय रहते कदम उठाए जाएं और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने आज किन्नौर के निगुलसारी गांव का दौरा किया जहां कल लैंडस्लाइड हुआ था, जिसकी चपेट में एक सरकारी बस और कुछ गाड़ियां आ गईं थीं. इस घटना में 14 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि 14 को सुरक्षित बचा लिया गया है. मुखमंत्री ने कहा की इस घटना में मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजा और गंभीर रूप से घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.