Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया पद से इस्तीफा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKirodi Lal Meena News In Hindi: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज दिया है. हालांकि, अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं है. कुछ दिनों पहले इस्तीफा भेजा गया था, लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है. किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर दौसा सीट बीजेपी हार गई तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने ऐलान कर दिया था कि अगर वह अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में कोई सीट हार जाते हैं, तो पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद चुनाव रिजल्ट आया तो पचा चला कि वह दौसा सीट हार गए थे. उसी दौरान कयासों का बाजार गर्म था कि वह इस्तीफा दे देंगे, लेकिन अब उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है.