Kisan Andolan: किसान आंदोलन की फिर से दिल्ली में शुरुआत, किसानों के घर पहुंची पुलिस | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Dec 2024 09:20 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज सुबह की बड़ी खबर यह है कि नोएडा से हजारों किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों और प्राधिकरण के बीच बातचीत बेनतीजा रही, जिसके बाद किसान संयुक्त मोर्चे ने दिल्ली कूच का एलान किया है। किसान आज सुबह नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा होंगे, और फिर दोपहर 12 बजे वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। किसान अपने अधिकारों की मांग के साथ इस आंदोलन में शामिल होंगे। पिछले कुछ समय से किसानों और प्राधिकरण के बीच तनाव बना हुआ था, और बातचीत में कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। अब किसान दिल्ली कूच कर प्रशासन और सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे। इस आंदोलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी, और अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।