Kisan Andolan:डल्लेवाल से मुलाकात करने खनौरी बॉर्डर पहुंचे पंजाब के DGP गौरव यादव
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Dec 2024 12:50 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज बीसवें दिन भी जारी रहेगा। डल्लेवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए मरणव्रत की शुरुआत की थी। उनका यह विरोध कृषि कानूनों और किसानों के मुद्दों को लेकर है। रविवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। डीजीपी यादव ने डल्लेवाल से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें बातचीत के लिए राजी किया। इस दौरान, डीजीपी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार और पुलिस किसानों के शांतिपूर्ण विरोध का समर्थन करती है। डल्लेवाल के मरणव्रत के चलते खनौरी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, और उनकी स्थिति को लेकर स्थानीय प्रशासन चिंतित है।