एक मदरसा ऐसा भी, जहां सिखाया जाता है Computer, Judo और Karate | Masterstroke
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऔर अब बात मदरसों की... देश में इस वक्त मदरसों की चर्चा हो रही है... यूपी में मदरसों का सर्वे हो रहा है... RSS प्रमुख मोहन भागवत भी एक मदरसे में पहुंच गए थे... लेकिन सवाल ये है कि मदरसों का जब भी जिक्र होता है... तो आपके जेहन में पहली तस्वीर क्या आती है... जमीन पर बैठकर हिल हिलकर कुरान की आयतों को रटते हुए बच्चे... या फिर मदरसे में पढ़ाने वाले टीचर्स की मारपीट... टूटे फूटे, जीर्ण शीर्ण मदरसे.. जिनमें बस किसी तरह से क्लासेस चलती हैं... लेकिन आज हम एक ऐसे मदरसे में लेकर चलेंगे... जो कट्टरता और पिछड़ेपन में फंसे मदरसों को तरक्की का संदेश दे रहा है... ये गुजरात के वडोदरा का मदरसा है.. जहां आधुनिकता के दौर की पढ़ाई हो रही है... बच्चों को कंप्यूटर से लेकर जूडो कराटे तक सिखाये जा रहे हैं.. लड़कियां भी कराटे कर रही हैं.. और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मदरसे में लड़कियों को संस्कृत भी पढ़ाई जा रही है... तो देखिये.. वडोदरा से हमारे संवाददाता ज्ञानेन्द्र तिवारी की ये स्पेशल रिपोर्ट