आज महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे PM Modi, जानें कॉरिडोर की खासियत
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App900 मीटर लंबे इस महाकाल पथ की हर वो खासियत हम आपको टेक्नोलॉजी के जरिये दिखाने जा रहे हैं जिससे आपको अहसास होगा कि यहां के कण-कण में महादेव का वास है.. शुरुआत इस भव्य प्रवेश द्वार से करते हैं,,, महाकाल यानी शिव और शिव के वाहन हैं नंदी.. इसलिए इस पूरे कॉरिडोर की शुरुआत इसी नंदी द्वार से की गई... महाकाल पथ पर सबसे पहले आपको शिव के सबसे प्रिय नंदी दिखेंगे.. जो इस द्वार के शिखर पर विराजमान हैं.. भोले के भक्तों के आगमन पर दर्शन देंगे चार नंदी .. इस भव्य नंदी द्वार में 10 दिगपाल और 8 अलग-अलग स्तंभ सुंदर कलाकृतियों के साथ आपका स्वागत करेंगे .. मुख्य द्वार पर पचास से ज्यादा छोटी-बड़ी कलाकृतियां उकेरी गई हैं.. इन स्तंभों को राजस्थान के बंसी पहाड़पुर सेंड स्टोन से राजस्थान के कारीगरों ने तैयार किया है..