वो 4 किरदार... जिनमें फंस गई इमरान सरकार | Pakistan Crisis
ABP News Bureau
Updated at:
02 Apr 2022 08:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइमरान का कल के लिए क्या प्लान है-- वो तो वही जानें लेकिन पाकिस्तान की सेना अब खुलकर इमरान के खिलाफ होती दिख रही है। इमरान एक बात करते हैं तो सेना चीफ बाजवा उससे उल्टी बात करते हैं । इमरान ने अमेरिका की बुराई की । पाक आर्मी चीफ बाजवा ने अमेरिका की तारीफ की । इमरान ने रूस का समर्थन किया । बाजवा अब यूक्रेन के मुद्दे पर रूस का विरोध कर रहे हैं । साफ है पाकिस्तान में पिच पर इमरान हैं । और बाउंसर बाजवा फेंक रहे हैं ।