जानिए बढ़ते हुए प्रदूषण और खराब हवा के बीच कैसे रखें अपना ख्याल ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDiwali Delhi Pollution: दिवाली पर आतिशबाजी के लिए प्रतिबंध के बावजूद राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े गए. रविवार (12 नवंबर) को दिवाली के दिन सुबह से ही कई इलाकों में आतिशबाजी शुरू हो गई थी जो शाम होते ही बड़े पैमाने पर बढ़ती चली गई. राजधानी के कमोबेश हरेक इलाके समेत एनसीआर में हर तरफ रात करीब 10 बजे तक चंद सेकेंड के अंतराल पर 90 डेसीबल की आवाज की सीमा को पार कर पटाखों का शोर सुना जाता रहा है. दिल्ली में कहां कितना प्रदूषण इसकी वजह से प्रदूषण भी सामान्य से कई गुना बढ़ गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में सोमवार (13 नवंबर) की सुबह ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 रहा जो सामान्य से करीब छह गुना अधिक है. cpcb के मुताबिक -PM 2.5 सुबह 6 बजे लोनी गाजियाबाद में एक्यूआई- 414 था जबकि नोएडा सेक्टर 62 में - 488 , पंजाबी बाग - 500 और रोहिणी में एक्यूआई 456 रहा है. पूरे देश के साथ राजधानी दिल्ली में भी हर्षोल्लास के साथ दिवाली का त्योहार मना है. देश की राजधानी रविवार (12 नवंबर) शाम जगमगाती नजर आई. इस बीच शाहपुर जट और हौज खास इलाके में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. इलाके के पार्क में कई लोगों को पटाखे फोड़ने के लिए इकट्ठा होते देखा गया.