आखिरी फेज में जानिए किस राज्य में हुआ सबसे ज्यादा मतदान | Elections 2024
आखिरी फेज में जानिए किस राज्य में हुआ सबसे ज्यादा मतदान | Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग आज यानी शनिवार (1 जून) को हो रही है. मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई. सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण में 10.06 करोड़ मतदाता 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं. ABP News: चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 11 बजे तक कुल 26.30 प्रतिशत मतदान हुआ. आइए जानते हैं कहां कितना मतदान हुआ... बिहार - 24.25 चंडीगढ़ - 25.03 हिमाचल प्रदेश - 31.92 झारखंड - 29.55 ओडिशा - 22.64 पंजाब - 23.91 यूपी - 28.02 पश्चिम बंगाल - 28.10





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

