Arvind Kejriwal और पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर मामले में जानिए क्या हुआ ? | ABP News | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल ने अपनी CBI गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है.. इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में CBI गिरफ्तारी को चुनौती दी थी.. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने को कहा था..ED के केस में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे रखी है। दूसरी खबर BRS नेता के. कविता की है... सुप्रीम कोर्ट ने के कविता की जमानत याचिका पर CBI और ED को नोटिस जारी कर दिया है। इसपर अब 20 अगस्त को सुनवाई होगी। के कविता दिल्ली की शराब नीति घोटाले में आरोपी हैं। उन्हें 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। पूजा खेड़कर को दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। पूजा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत दी थी.. जिसपर कोर्ट ने पुलिस को ये निर्देश दिया है.. कि 21 अगस्त तक पूजा खेडकर को गिरफ्तार ना किया जाए। पूजा खेडकर ने दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज FIR में गिरफ्तारी से बचने के लिए... दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था.