क्या है 'Operation Andaman' ? समंदर में लाइव रेड कैमरे पर कैद !
इंडो पैसिफिक रीजन....धरती का वो हिस्सा जहां कंट्रोल का मतलब दुनिया मुट्ठी में कर लेना...मिशन इंडो पैसिफिक में चीन पूरी ताकत से जुटा है...वो समंदर के उन रास्तों पर अपना हक चाहता है जहां से दुनिया अरबों डॉलर का व्यापार करती है...हिंद महासागर में ऐसा ही एक की फैक्टर है अंडमान निकोबार...अंडमान निकोबार में 500 से ज्यादा आइलैंड हैं...और हर आइलैंड पर दुश्मन, स्मगलर्स और टेररिस्ट की नजर रहती है...ऐसे में जिन कंधों के ऊपर अंडमान की...और हिंदुस्तान की समुद्री सीमा की रक्षा का जिम्मा है...क्या उन्हें कोई चकमा दे सकता है...क्या समंदर में भारत के खिलाफ एक भी साजिश कामयाब हो सकती है...इन सवालों का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज के रिपोर्टर नीरज राजपूत और कैमरा मैन वेद पांडेय ने एक दिन कोस्ट गार्ड्स के साथ समुद्री सिक्योरिटी का जायजा लिया...यकीन मानिए...भारतीय तटरक्षकों के साथ बिताए गए ये 24 घंटे इतने एक्शन से भरे थे...कि हम भी चौंक गए....देखिए साहस औऱ दिलेरी से भरी ये स्पेशल रिपोर्ट ऑपरेशन अंडमान....