Aditya-L1 Mission: चांद के बाद अब सूरज पर जाने की तैयारी, जानिए क्या है ISRO की फ्यूचर प्लानिंग ?
ABP News Bureau
Updated at:
24 Aug 2023 08:19 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसरो का अगला मिशन आदित्य एल-1 जिसमें सूरज की स्टडी की जाएगी. सूर्य का अध्ययन करने वाला ये पहला भारतीय मिशन होगा. इस मिशन में अंतरिक्ष यान को लैग्रेंज बिंदु-1 (एल-1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा (होलो ऑर्बिट) में रखा जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर है. एल-1 बिंदु ऐसी जगह है जहां ग्रहण का असर नहीं पड़ता और यहां से सूर्य को लगातार देख पाते हैं.