जानिए कौन है Maulana Salman Azhari और Gujarat ATS ने क्यों किया गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण की पूरी कहानी?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौलाना सलमान अजहरी हेट स्पीच मामला। सलमान अजहरी को ट्रांज़िट रिमांड पर लेने के बाद गुजरात ATS की टीम अजहरी को गुजरात लेकर गई। मुंबई के घाटकोपर इलाके से सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया गया। घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर रविवार देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। अजहरी के समर्थन में हजारों की भीड़ घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गई। खूब नारेबाजी की गई। अजहरी के अपील के बाद भी भीड़ शांत हो रही थी। भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। माहौल इतना तनावपूर्ण रहा कि खुद इलाके के डीसीपी को मौके पर मौजूद रहकर मोर्चा संभालना पड़ा। बीते 31 जनवरी के दिन गुजरात के जूनागढ़ में विवादित भाषण के मामले में गुजरात पुलिस ने मुस्लिम मौलाना और दो अन्य लोगो (आयोजक) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मुफ़्ती सलमान अजहरी पर धारा 153A, 505, 188, 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है।