Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोलार से निकल उत्तर भारत तक पहुंचते-पहुंचते टमाटर महंगे कैसे हो जा रहे? व्यापारियों से समझिए
ABP News Bureau
Updated at:
27 Nov 2021 01:21 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर भारत में टमाटर के दाम में अचानक उछाल आ गया है. टमाटर का दाम सबसे चौंकाने वाला है. हाल ही के दिनों में टमाटर 10 से 15 रुपये तक बिक रहा था. वह अब 80 से 100 और कुछ राज्यों में तो 120 के पर पहुंच गया है. देसी टमाटर 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. कर्नाटक का कोलार भी टमाटर के लिए जाना जाता है और देश भर में अधिकतर टमाटर कोलार से ही जाते हैं. या ये कहे कि नासिक और कोलार तो ऐसे हब है जो देश में टमाटर की जरूरत को पूरा करते हैं. ऐसे में क्या कारण है कि सोने की खान के लिए मशहूर कोलार ने इन दिनों टमाटर सोने के भाव बिक रहा है?