Kolkata Case : TMC नेता ने उठाया कमिश्नर पर सवाल तो उनकी ही पार्टी के नेता ने कर दिया पलटवार | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
18 Aug 2024 02:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता के जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई इस घटना के बाद डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल छात्रों तथा कर्मचारियों द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिससे कई शहरों में ओपीडी सेवाएं ठप हो गईं। दिल्ली में शनिवार को सैकड़ों चिकित्सक अपने सफेद एप्रन पर स्टेथोस्कोप पहनकर सड़कों पर उतरे। उन्होंने अपने आंदोलन के छठे दिन लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से अपना मार्च शुरू किया और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए एक केंद्रीय कानून जैसी अपनी मांगों पर जोर दिया। उन्होंने कॉनॉट प्लेस पहुंचकर 25 मिनट तक धरना दिया, जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेड्स हटा दिए और उन्हें अपने प्रदर्शन के अगले चरण, मोमबत्ती मार्च के लिए जंतर-मंतर की ओर बढ़ने की अनुमति दे दी।