Kolkata Death Case : कानून व्यवस्था पर गृह मंत्रालय सख्त, हर 2 घंटे में देंगे रिपोर्ट । Mamata
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में डॉक्टरों की 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज यानी शनिवार (17 अगस्त 2024) से शुरू हो गई है. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की ओर से इसका अह्वान किया गया है.आईएमए का कहना है कि हड़ताल के दौरान कोई नियमित ओपीडी, वैकल्पिक सर्जरी नहीं होगी. 24 घंटे तक चलने वाले विरोध-प्रदर्शन के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और घायलों की देखभाल की जाएगी.कोलकाता में डॉक्टर के रेप और मर्डर का मामला...आज आरोपी का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट... दिल्ली से कोलकाता पहुंची CFSL की टीम ...कोलकाता रेप-मर्डर मामले के विरोध में रेजीड़ेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी...स्ट्राइक खत्म करने पर नहीं बनी सहमति...आर्डिनेंस लाने की मांग पर अड़े डॉक्टर... शनिवार शाम हुई ज्वाइंट RDA की बैठक...आपातकालीन सेवाओं को बंद किए बिना...विरोध जारी रखने का फैसला...आर्डिनेंस के मुद्दे पर डॉक्टरों के संगठनों की बैठकों में चर्चा जारी...