Kolkata Doctor Case: 71 पद्म विजेता डॉक्टरों ने PM Modi को चिट्ठी लिख की ये बड़ी मांग
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKolkata Doctor Case: कोलकाता के निर्भया कांड का पूरा सच क्या है..रेप और मर्डर के पीछे सिर्फ एक साइको है या फिर हैवानियत के तार कई और लोगों से भी जुड़े हैं? इन सवालों का जवाब पूरा देश जानना चाहता है..और उन जवाबों की तलाश के लिए CBI जोर-शोर से जांच में जुटी हुई है. कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर की वारदात को आज 11 दिन बीत गए हैं...पहले पुलिस ने जांच की और फिर हाईकोर्ट के दखल के बाद शुरू हुई सीबीआई जांच का आज छठा दिन है...सीबीआई सुराग और सबूतों की तलाश में जुटी है...आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से लगातार तीन दिन पूछताछ हो चुकी है...40 घंटे से ज्यादा सवाल-जवाब हुआ है...तो मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी हो रहा है...ताकि वारदात की कड़ियों को सबूतों के साथ जोड़ा जा सके...और कोलकाता की निर्भया को इंसाफ दिलाया जा सके...इस बीच इंसाफ की मांग कर रहे रेजीडेंट डॉक्टरों का देश भर में प्रदर्शन और हड़ताल भी जारी है...तो रेप-मर्डर केस में पीड़ित परिजनों ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ और कोलकाता पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं..इस सबके के बीच केस को लेकर हर गुजरते दिन के साथ नए-नए खुलासे हो रहे हैं..और सबको चौंका रहे हैं.