Kolkata Doctor Case: Adhir Ranjan Chowdhury ने Mamata Banerjee पर बोला तगड़ा हमला | Congress Protest
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी ने कोलकाता रेप केस के विरोध में बुधवार को बंद बुलाया. इसका मिला जुला असर देखने को मिला. ममता सरकार ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया था. कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हुई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर आक्रोश जाहिर करने के साथ ही इस पर अंकुश लगाने की अपील करते हुए बुधवार को कहा कि बस! बहुत हो चुका. राष्ट्रपति ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत ऐसी विकृतियों के प्रति जागरूक हो और उस मानसिकता का मुकाबला करे जो महिलाओं को कम शक्तिशाली, कम सक्षम और कम बुद्धिमान के रूप में देखती है. राष्ट्रपति मुर्मू ने पीटीआई भाषा के लिए एक विशेष लेख में कहा, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिए, कुछ लोगों द्वारा महिलाओं को वस्तु के रूप में देखने की यही मानसिकता जिम्मेदार है. अपनी बेटियों के प्रति यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके भय से मुक्ति पाने के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करें. सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स से गुजारिश करती हूं कि वे काम पर लौट आएं. हम लोग उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे. बीजेपी एआई के जरिए बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम में लिप्ट है, जिसकी वजह से सामाजिक अव्यवस्था फैल रही है. बीजेपी के बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना है. वह आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रही है