Kolkata Doctor Case: ASI अनूप दत्ता का भी होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, कोर्ट से मिली मंजूरी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकत्ता रेप एंड मर्डर केस में सीबीआई ASI अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाएगी...सीबीआई को कोर्ट से पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी मिल गई है....अनूप दत्ता आरोपी संजय रॉय का करीबी है.. आरोप है कि रेप और हत्या के बाद आरोपी अनूप दत्ता के बैरक में आराम करने आया था...वारदात की रात आरोपी संजय रॉय ने ASI अनूप दत्ता को फोन भी किया था...CBI को शक है ASI अरूप दत्त कुछ छुपा रहा है.. कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ मंगलवार को ' नबान्न अभिजान' मार्च के हिंसक हो जाने के बाद कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर अराजक दृश्य देखे गए. मार्च के दौरान तनाव तब बढ़ गया जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए। हंगामे के बीच एक प्रदर्शनकारी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "हम तोड़फोड़ करने नहीं आए हैं, हम न्याय के लिए आए हैं... ये ममता की पुलिस है. वे सच छिपा रहे हैं."