Kolkata Doctor Case: पूरे बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन..हावड़ा ब्रिज पर भी दिखा बंद का असर
कोलकाता के श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन भी पहुंचे बीजेपी के कार्यकर्ता....मेट्रो को बंद कराने की कोशिश...बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मौके से हटाया...नॉर्थ 24 परगना में भी BJP का प्रदर्शन...बैरकपुर रेलवे स्टेशन और बाजार बंद कराने की कोशिश....टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प....पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को हटाया... कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ मंगलवार को ' नबन्ना अभियान ' मार्च के हिंसक हो जाने के बाद कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर अराजक दृश्य देखे गए. मार्च के दौरान तनाव तब बढ़ गया जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए. हंगामे के बीच एक प्रदर्शनकारी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "हम तोड़फोड़ करने नहीं आए हैं, हम न्याय के लिए आए हैं... ये ममता की पुलिस है. वे सच छिपा रहे हैं."





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
