Kolkata Doctor Case: कोलकाता से दरिंदगी का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, आज होगी सुनवाई
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार (9 अगस्त) को सरकारी अस्पताल से महिला ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिलने के बाद से ही रेजिडेंट डॉक्टर्स का प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन जारी है. ट्रेनी डॉक्टर से राजधानी के श्यामाबाजार इलाके में स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. उसका शव शुक्रवार को बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (12 अगस्त) को पीड़िता के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की है. सीएम ममता ने कहा है कि अगर रविवार तक पुलिस इस पूरे मामले को नहीं सुलझा पाती है तो फिर केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. प्रदर्शनकारी रेजिडेंट डॉक्टर्स भी लगातार मांग कर रहे हैं कि मामले को सीबीआई को सौंपा जाए. उधर बीजेपी ने इस मुद्दे पर ममता सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने कहा है कि ममता सरकार में कानून-व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है.