Kolkata Doctor Case: पिछले 24 घंटों में दुष्कर्म की 5 घटनाओं से विरोधियों के निशाने पर CM Mamata
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता में रेप और मर्डर की घटना को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन हो रहे हैं...छात्र, महिलाएं, सामाजिक संगठन सड़क पर हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में 24 घंटे में रेप और छेड़खानी की 5 घटनाओं ने ममता बनर्जी सरकार के शासन पर सवालिया निशान लगा दिया है. धरना प्रदर्शन के बीच बंगाल का दो दिन का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसमें ममता सरकार विधानसभा में एक विधेयक पेश करेगी..जिसमें दुष्कर्म के दोषियों को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा दिलाने का प्रस्ताव है. बीजेपी इस बिल का समर्थन करेगी. लेडी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे भी प्रदर्शन में शामिल हुए. फिल्मी हस्तियों का धरना प्रदर्शन रात भर जारी रहा. स्वास्तिका मुखर्जी, सोहिनो सरकार, बिरशा दासगुप्ता समेत कई फिल्मी हस्तियों इस प्रदर्शन में शामिल हुईं. बंगाल में रेप की घटनाओं को लेकर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि रेप की घटनाओं में TMC के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं.. ऐेसे में ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.