Kolkata Doctor Case: CM ममता का पुलिस को अल्टीमेटम, 'रविवार तक महिला डॉक्टर केस की जांच पूरी हो' | ABP NEWS
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म-मर्डर के बाद डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा है. शुक्रवार से ही प्रदर्शन जारी है और देशभर में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं और इसकी वजह से मरीजों को काफी ज्यादा परेशानी भी उठानी पड़ रही है. जूनियर डॉक्टर्स, ट्रेनी और पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर्स की हड़ताल सोमवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहने के कारण अस्पतालों में सेवाएं बाधित हैं. यह एक सामूहिक बलात्कार और हत्या है, जिसे 2-3 लोगों ने अंजाम दिया है. यह निर्भया पार्ट 2 है. दूसरा, आरजी कर के असंवेदनशील अधिकारी जो डॉक्टरों के ड्यूटी रूम में ऐसा होने पर 'रात में अकेली लड़की क्या कर रही थी' जैसे बयान जारी कर रही है, उन्हें स्थायी रूप से हटा दिया जाए. तीसरा, भारत भर के सभी अस्पतालों में सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए."