Kolkata Doctor Case: 'डॉक्टरों का गुस्सा जायज', कोलकाता मर्डर केस पर बोले Sachin Pilot | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. बेंच में दो जज और रहेंगे. कोलकाता कांड को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी. कोलकाता में जारी आंदोलन के बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. गवर्नर सुबह 10 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. वो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. बंगाल के राज्यपाल राज्य के मौजूदा हालात को लेकर गृह मंत्री को रिपोर्ट सौंप सकते हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत में राज्यपाल सीवी आनंद ने कहा है कि राज्य की स्थिति को देखते हुए सभी संवैधानिक विकल्प खुले हुए हैं. राज्यपाल ने कहा है कि बंगाल में गुंडाराज है. प्रदेश की जो स्थिति है उसको लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे. राष्ट्रपति शासन के सवाल पर उन्होंने कहा है कि मीडिया में नहीं सही जगह पर अपनी बात रखूंगा. कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से करीब 13 घंटे तक पूछताछ की गई. सीबीआई ने रेप मर्डर केस को लेकर संदीप घोष से सवाल जवाब किए. पिछली पूछताछ के दौरान संदीप घोष ज्यादातर सवालों पर चुप्पी साधे रहा था और जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. संदीप घोष पर कई आरोप हैं. कोलकाता रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का सीबीआई आज पॉलीग्राफ टेस्ट कर सकती है. पॉलीग्राफ टेस्ट की कोर्ट से परमिशन मिल चुकी है. आरोपी ने जो भी अभी तक सीबीआई को बताया वो सच था या झूठ, इसका पता लगाने के लिए सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहती है.