Kolkata Doctor Case: डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों का कैसा होगा इलाज ? | ABP News | Mamata Banerjee
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Aug 2024 08:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे पता है कि आरजी कर में जाकर CPM और बीजेपी ने तोड़फोड़ की... रात में 12-1 बजे वे गए, वीडियो में दिख रहा है कि CPM ने DYFI का झंडा लिया है और बीजेपी ने राष्ट्रीय झंडा लिया है. राष्ट्रीय ध्वज हर जगह इस्तेमाल नहीं किया जाता, उसका एक कोड होता है, इन्होंने उसका गलत इस्तेमाल किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. मणिपुर में जब घटना हुई थी तब BJP और CPM ने कितनी टीमें भेजी थी? हाथरस, उन्नाव में कितनी टीमें भेजी थी? मुझे चाहे जो बोल लें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मैं जब तक रहूंगी लोगों के लिए काम करूंगी. CPM और बीजेपी मुझे धमकी न दें, हम बिना चुनाव लड़े नहीं आए हैं..."