Kolkata Doctor Case: स्वास्थयकर्मियों से हिंसा मामले में स्वास्थय मंत्रालय ने जारी किए कड़े निर्देश | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: स्वास्थ्यकर्मियों से हिंसा पर स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश..हिंसा के 6 घंटे के अंदर दर्ज हो FIR..कोलकाता के अस्पताल में तोड़फोड़ पर HC सख्त..अचानक 7 हजार लोग जमा नहीं हो जाते-HC..डर के माहौल में कैसे काम करेंगे डॉक्टर-HC..ऐसे हालात तो बंद कीजिए अस्पताल-HC..CBI के पास घटनास्थल पर जाने का अधिकार- HC HC ने CBI से अंतरिम रिपोर्ट मांगी..21 अगस्त को मामले में अगली सुनवाई..कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ का मामला उठाया, जो एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में 14 अगस्त की रात को आधी रात को हुई थी। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हमने इसे सूचीबद्ध किया क्योंकि हमें अस्पताल में तोड़फोड़ के कारण ईमेल मिले थे।