Kolkata Doctor Case: कोलकाता में CM Mamata के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, भारी पुलिसबल तैनात
Kolkata Doctor Case: कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. हावड़ा ब्रिज पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर कोलकाता में पुलिस का पहरा है. छात्र संगठनों ने मार्च का एलान किया है. रेप-मर्डर केस के खिलाफ सचिवालय तक मार्च किया जा रहा है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के खिलाफ आज सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन होनो जा रहा है... दो छात्र संगठनों ने सचिवालय यानी नबन्ना पर प्रोटेस्ट का एलान किया है...इसे नबन्ना अभियान नाम दिया गया है...छात्र संगठन सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करेंगे... इसमें हजारों छात्रों के शामिल होने के आसार हैं...बीजेपी ने भी इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया है...CPM इस विरोध प्रदर्शन को सियासी बताते हुए खुद को अलग रखा है... कोलकाता पुलिस ने प्रोटेस्ट को गैर कानूनी कहा है...पुलिस ने प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी है...कोलकाता में धारा 163 लागू कर दी गई है.