Kolkata Doctor Case: 'बैठक नहीं करनी थी तो आए ही क्यों?'- प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से CM Mamata
West Bengal Junior Doctor Front Delegation Met CM Mamata: पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों और सीएम ममता बनर्जी के बीच बैठक दूसरी बार फेल हो गई. ये डॉक्टर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से रेप और मर्डर के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने डॉक्टरों की बैठक बुलाई थी. ममता बनर्जी इंतजार करती रहीं और डॉक्टर नहीं पहुंचे. आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार को ईमेल भेजकर बैठक बुलाने की मांग की थी. इसके बाद ममता सरकार की ओर से 6 बजे बैठक का समय दिया गया था. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों का समूह बैठक के लिए सीएम आवास पहुंचा. लेकिन बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बैठक शुरू नहीं हो सकी. डॉक्टरों की मांग है कि बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग की जाए. जबिक ममता बनर्जी ने कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते.