Kolkata Doctor Case: कोलकाता कांड के आरोपी संजय रॉय को 6 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया | ABP NEWS
सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स की बैठक की तारीख का फैसला हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स की पहली बैठक 27 अगस्त सुबह 11.30 बजे बुलाई गई है. इसमें 14 एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स को शामिल किया गया है. टास्क फोर्स की बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब धीरे-धीरे ज्यादातर डॉक्टर्स एसोसिएशन अपनी हड़ताल खत्म करने लगे हैं. सरकार भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद तेजी से डॉक्टर्स की सुरक्षा में लग गई है. सबसे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सीआईएसएफ को तैनात किया गया है. उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी टास्क फोर्स गठन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें पहली बैठक को लेकर नोटिस जारी किया गया है.