Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kolkata Doctor Case: कोलकाता की 'निर्भया' को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने किया 'ब्लैकआउट'! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: कोलकाता की डॉक्टर बिटिया को इंसाफ कब मिलेगा? कब तक इंसाफ के लिए धरने होंगे..कब तक देश से आवाज उठती रहेगी कि...बंगाल शर्मिंदा है क्योंकि डॉक्टर बेटी के कातिल अभी जिंदा हैं। क्यों गुनहगारों पर सिस्टम खामोश है? आज इंसाफ यही तकाजा सत्ता प्रतिष्ठानों में बैठे जनता के नुमाइंदों से कर रहा है। आज ममता सरकार के द्वार कोलकाता से न्याय क्रांति का ऐसा ज्वार उठा..जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दी। आरजीकर मेडिकल कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के खिलाफ...आज कोलकाता में अलग तरह का आंदोलन हो रहा है...लड़ाई जनता बनाम दीदी सरकार के बीच दिख रही है..कोलकाता के डॉक्टरों ने प्रोटेस्ट को थीम दिया है..उजाला होने दो..न्याय होने दो...इसके लिए..पूरे कोलकाता शहर की बत्तियां 9 से 10 बजे तक बुझाने का आग्रह किया गया है...लेडी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए कोलकाता के 106 शहरों में प्रोटेस्ट हो रहा है...डॉक्टर बेटी को जल्द इंसाफ मिले इसके लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा है... पीड़ित के सम्मान में पूरा कोलकाता शहर एक मोमबत्ती या दीपक हाथ में लेकर निकला है। इस वक्त नाइंसाफी के अंधेरे को चीरने के लिए..कितने लोग सड़कों पर हैं..कहां कहां बत्ती बुझाओ और डॉक्टर बेटी को इंसाफ दिलाओ की गूंज है....आखिर डॉक्टरों के रिक्लेम द नाइट मूवमेंट का कितना असर है...और क्या ममता सरकार की भी इस न्याय क्रांति पर नजर है?