Kolkata Doctor Case: थोड़ी देर में हाईकोर्ट को केस डायरी सौंप सकती है पुलिस | ABP News | Breaking |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएम्स दिल्ली ने कल सभी रेजिडेंट डॉक्टरों को अस्पताल और उसके आसपास किसी भी हड़ताल, धरना या प्रदर्शन के खिलाफ चेतावनी देते हुए एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया. हालांकि, इसके बाद भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया है.राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य डेलिना खोंगडुप ने कहा, "हमने अस्पताल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है, जिसे वे सौंपने वाले हैं. पुलिस ने अब तक की कार्रवाई के संबंध में कल ही आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. हम आज फिर इसका अध्ययन करेंगे. वास्तव में यहां कई सुरक्षा खामियां थीं. अथॉरिटी ने वादा किया है कि वे इसकी जांच करेंगे, लेकिन उन्हें कुछ समय दीजिए."राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य डेलिना खोंगडुप से जब पूछा गया कि इस मामले में कई आरोपी शामिल शामिल हो सकते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "नहीं, अभी तक इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है. एक प्रक्रिया के तहत काम होता है, जिसमें समय लगता है. पुलिस ने सैंपल्स इकट्ठा किए हैं. इसमें समय लगता है."