Kolkata Doctor Case: कोलकाता केस को लेकर जजों के तीखे सवाल, कब मिलेगा इंसाफ? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Aug 2024 03:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने मामले से निपटने के तरीके को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से सवाल किया और पूछा कि जब अपराध का पता सुबह-सुबह ही चल गया था, तो रात 11:45 बजे एफआईआर क्यों दर्ज की गई।मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस मामले ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है और पीड़िता की तस्वीरें और नाम सोशल मीडिया पर प्रसारित होने पर चिंता व्यक्त की। सीजेआई ने कहा, ''हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया क्योंकि यह सिर्फ एक खास भयानक हत्या और बलात्कार का मामला नहीं है..