Kolkata Doctor Case: कोलकाता केस की पीड़िता के पास मिली डायरी पर माता पिता का चौंकाने वाला खुलासा | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला फिलहाल गरमाया हुआ है. कोलकाता डॉक्टर की मौत: पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि अस्पताल विभाग को पता है कि क्या हुआ था, लेकिन वे कुछ नहीं बता रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि मामले में किसी को बचाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने यह भी आग्रह किया कि उनकी बेटी का नाम सोशल मीडिया पर "व्यापार" के लिए इस्तेमाल न किया जाए। एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें प्रशासन पर भरोसा नहीं है, लेकिन न्याय का इंतज़ार करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासन पर भरोसा नहीं है और अगर सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो अपराध नहीं होता। उन्होंने पीड़िता द्वारा लिखी गई डायरी के बारे में भी बताया, जो जांचकर्ताओं के लिए केंद्र बिंदु बन गई, क्योंकि उनका मानना था कि इससे जांच में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।