Kolkata Doctor Case: कोलकाता कांड पर Supreme Court ने की सख्त टिप्पणी | ABP News | Breaking | TMC
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला फिलहाल गरमाया हुआ है. बुधवार (21 अगस्त, 2024) को केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा संभालने को कहा. समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. कोलकाता दुष्कर्म-मर्डर केस में गुरुवार (22 अगस्त, 2024) को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने फिर से घटना, पोस्टमार्टम और एफआईआर की टाइमलाइन को लेकर सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर भी सवाल किया. इस पर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कोर्ट में पेश हुए सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि रिपोर्ट सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन को सौंप दी गई है. वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.