Kolkata Doctor Case:Santunu Sen को TMC ने प्रवक्ता पद से हटाया..सेन ने अपने ही सरकार पर उठाए थे सवाल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता की एक महिला डॉक्टर का यौन उत्पीड़न करने और उसके बाद निर्मम हत्या के विरोध की आंच अब दिल्ली सहित अन्य महानगरों में भी फैल गई है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली, राम मनोहर लोहिया अस्पताल सहित राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने इस घटना के विरोध में हड़ताल की घोषणा की है. सोमवार सुबह से दिल्ली के डॉक्टर हड़ताल पर है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेसिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठ भी गए हैं.दिल्ली के डॉक्टर्स कोलकाता के महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में वहां के डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. आज डॉक्टरों का हड़ताल पर जाने की वजह से बड़े अस्पतालों में ओपीडी, ओटी, वार्ड में रेसिडेंट डॉक्टर्स की सेवा उपलब्ध नहीं होंगी. सरकारी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेज में रेसिडेंट्स डॉक्टर ड्यूटी पर उपलब्ध होंगे. कोलकाता लेडी डॉक्टर केस पर बड़ी खबर..TMC ने शांतनु सेन को प्रवक्ता पद से हटाया..शांतनु ने अपनी ही सरकार पर उठाए थे सवाल डॉक्टर रेप-मर्डर केस में उठाए थे सवाल..आरजी कर कॉलेज के प्रिंसिपल पर कार्रवाई न होने पर सवाल उठाए थे