Kolkata Doctor Case: क्या Sandeep Ghosh माफिया की तरह कॉलेज चला रहा था? देखिए सबसे बड़ा खुलासा
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी को 16 दिन बीत चुके है। नौ दिन से सीबीआई देश को झकझोर देने वाली वारदात का संपूर्ण सच सामने लाने में जुटी हुई है। दूसरी ओर abp न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन आरजी कर ने कोलकाता में हुए महापाप को लेकर जो खुलासे किए हैं..उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है.. पहली बार कैमरे पर डॉक्टर बेटी से दरिंदगी के गुनहगारों और हिस्सेदारों के राजदारों ने जो खुलासे किए..उसने हर हिंदुस्तानी को हैरान कर दिया। खासतौर से अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की काली करतूतों का कच्छा चिट्ठा जिस तरह सामने आया है.. उससे कई सवाल खड़े होते है.. मसलन क्या संदीप घोष अस्पताल में गैरकानूनी कामों को अंजाम दे रहा था..क्या संदीप घोष ने अस्पताल को करप्शन और कमीशनखोरी का अड्डा बनाया हुआ था.. और सबसे बड़ा सवाल तो ये कि बंगाल की सत्ता में रसूख रखने वाले संदीप घोष को कौन बचा रहा है..हर सवाल का सबूतों के साथ जवाब सामने रखती ये रिपोर्ट देखिए... ऑपरेशन घोष।