Kolkata Doctor Death Case: कोलकाता केस को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कई शहरों में जताएंगे विरोध |
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-दुष्कर्म को लेकर एक हफ्ते से ज्यादा समय से विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है और आरोपी संजय रॉय से कई घंटे तक पूछताछ की गई है. कोलकाता रेप-मर्डर मामले में आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कोलकाता केस में अब तक के लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (22 अगस्त) को कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट में डॉक्टर्स के हालात जानने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन भी किया था. कोलकाता केस में सुराग की तलाश कर रही सीबीआई की टीम गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट जमा करने वाली है. रिपोर्ट के जरिए अदालत को बताया जाएगा कि अभी तक जांच कहां पहुंची है और इस जघन्य अपराध में संजय रॉय ही अकेला आरोपी है या नहीं.