Kolkata News: लेडी डॉक्टर मर्डर केस में देशव्यापी हड़ताल पर डॉक्टर, इलाज के लिए परेशान भटक रहे मरीज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल के मंत्री जावेद अहमद खान और टीएमसी विधायक स्वर्ण कमल साहा को कोलकाता के कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. वे यहां पर छात्रों से बात करने के लिए पहुंचे थे, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर को लेकर विरोध कर रहे हैं.दिल्ली एम्स में भी डॉक्टर्स का प्रदर्शन और हड़ताल जारी है. कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन एम्स दिल्ली के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्र शेखर प्रसाद ने कहा, "यह बहुत ही गंभीर घटना है. ड्यूटी पर तैनात एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. अगर कार्यस्थल पर ऐसी घटनाएं होंगी तो महिलाएं कैसे काम करेंगी? हम इसकी सीबीआई जांच चाहते हैं, तब तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे."