KP Sharma Oli फिर बने Nepal के PM, इससे भारत पर क्या असर पड़ेगा? देखिए ये रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष 72 वर्षीय केपी शर्मा ओली नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त है. सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ भी ले ली. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है. नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ' नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई। हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।' केपी शर्मा ओली ने अपने पहले कार्यकाल में भारत पर नेपाल के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया था. नेपाल ने बॉर्डर एरिया को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया था. उनकी सरकार ने चीन के इशारों पर भारत के कुछ इलाकों को अपने नक्शे में दिखाया, जिसे भारत सरकार ने खारिज कर दिया था. नक्शे में उत्तराखंड में लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाल का होने का दावा किया गया था. अभी पिछले महीने भी खबर आई थी कि नए नोट पर नेपाल ने भारत के कुछ इलाकों को अपना बताया है. इसके बाद फिर से भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी.